Best Emotional shayeri 2020
Emotional collection
* गुनाह कर ही नही सकता ज़हन कोई
अगर ख्यालो में जींदा हो बहन कोई।
* क्या करेंगे देखकर यह चमचमाते हाईवे
बेटियां बेफिक्र घूमे एक गली ऐसी बता
* ना किसी के आंख का नूर हूं
ना किसी के दिल का करार हूं
जो किसी के काम ना आ सके
मैं वह एक मुश्ते गुबार हूं।
कोई मुझ पर आंसू बहाए क्यों
कोई मुझ पर दीप जलाए क्यों
कोई मुझ पर फूल चढ़ाएं क्यों
मैं वह बेकसी का मजार हूं।
😢😢😢😢😢😢😢😢😢
*. तुम एक लड़की हो ना जाने कितने ख्वाब इस शब्द के नीचे रौंदे जाते हैं।
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
Comments
Post a Comment
If you have any doubt, then let me know.